नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- टेस्ला के लिए ग्लोबल मार्केट से अच्छी खबर आई है। दरअसल, कंपनी ने पिछली तिमाही में एक शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए जुलाई और सितंबर के बीच 497,099 व्हीकल की रिकॉर्ड ग्लोबल सेल्स दर्ज की। पिछले साल की तुलना में 7.4% की यह वृद्धि, वॉल स्ट्रीट के 439,600 के औसत अनुमान से कहीं अधिक थी। इसका मुख्य कारण सितंबर के आखिर में खत्म होने से पहले फेडरल टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने वाले अमेरिकी खरीदारों की भीड़ रही। यह उछाल कंपनी के लिए अस्थायी राहत प्रदान करता है, जिसे धीमी डिमांड, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और अपनी दीर्घकालिक रणनीति पर सवालों के कारण महीनों से जांच का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मुख्य आंकड़ों के पीछे टेस्ला की कहानी कहीं अधिक जटिल लगती है। इस ग्रोथ का अधिकांश हिस्सा टेस्ला के मुख्य मॉडल जैसे- मॉडल 3 और मॉडल Y से आया। इन...