मुंबई, दिसम्बर 11 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने गुरुवार को मुंबई में टेस्ट क्रिकेट को लेकर बात की। संजोग गुप्ता ने कहा कि अब तक हुए तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल ने खेल के पारंपरिक प्रारूप के लिए सबसे बड़ी प्रतियोगिता बनाने के मकसद को निश्चित रूप से पूरा किया है। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने एक-एक बार डब्ल्यूटीसी जीता है, जबकि भारत दो बार उप विजेता रहा है। आईसीसी सीईओ का दावा है कि पिछले सत्र के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान लॉर्ड्स का स्टेडियम भरा हुआ था, जो वैश्विक संचालन संस्था के लिए ऐतिहासिक पल था। गुप्ता ने 'एबी इनबेव इंडिया (बडवाइजर 0.0) के साथ आईसीसी की वैश्विक साझेदारी की घोषणा के दौरान कहा, '...