नई दिल्ली, अगस्त 10 -- दिग्गज कार निर्माता सिट्रोएन (Citroen) अपनी एयरक्रॉस एसयूवी को नए लुक और ताजा फीचर्स के साथ फिर से मार्केट में उतारने की तैयारी में है। बता दें कि लॉन्च से पहले इसका अपडेटेड मॉडल टेस्टिंग के दौरान सड़क पर दौड़ता नजर आया जिससे इसके आने की हलचल तेज हो गई है। एसयूवी के एक्सटीरियर में हल्का-फुल्का मेकओवर दिखा। ज्यादा बदलाव कार के केबिन में देखने को मिलेगा। हालांंकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। आइए जानते हैं अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।प्रीमियम होंगे एसयूवी के फीचर्स अपडेटेड एयरक्रॉस में अब कई हाई-टेक और कम्फर्ट फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसयूवी में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन और वायरलेस Apple...