जमशेदपुर, जून 13 -- टेल्को सबुज कल्याण संघ परिसर में 14 जून को बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा। इसका आयोजन शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्याम युवा मंडल टेल्को द्वारा किया जा रहा है। बाबा के दरबार में आमंत्रित कलाकार कोलकाता से विवेक शर्मा, अनिल लाटा सहित महावीर अग्रवाल मुन्ना भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। सागर मूर्ति म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार भी अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा दास सहित कई श्याम प्रेमी समाजसेवी शामिल होंगे। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्याम युवा मंडल की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में सभी तैयारियों पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...