जमशेदपुर, अगस्त 27 -- क्लब के पास घटी घटना, बाइक पर जा रहे थे मां और बेटा बेटे का टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है इलाज जमशेदपुर संवाददाता। टेल्को क्लब के पास मंगलवार शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अब फरार कार और चालक की तलाश में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि वाहन की पहचान की जा सके। मृतका की पहचान प्रकाशनगर निवासी गुरमीत कौर (58) के रूप में हुई है। उनके बेटे रवि सिंह का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है। हादसे में घायल रवि ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम वह बाइक से अपनी मां के साथ बहन के घर जा रहा था। जैसे ही वह टेल...