एटा, जनवरी 21 -- जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी में मंगलवार को टेलेंट शो का आयोजन हुआ, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया और मंच पर नृत्य, गायन कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक की पत्नी प्रेमलता वर्ता एवं पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज गुप्ता ने फीता काटकर किया और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। टेलेंट शो में कई बच्चों ने डांस किया। छोटे-छोटे बच्चों का डांस देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। कार्यक्रम में सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। काफी संख्या में बच्चों ने डांस किया और इसके साथ ही कई बच्चों ने गाना गाया। गाना सुनकर पंडाल में लोग झूमने लगा। प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। चार घंटे तक चले ...