फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने टेलीग्राम टास्क से पार्ट टाइम कमाई का झांसा देकर एक युवक से 21 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। साइबर अपराध एनआईटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, डबुआ कॉलोनी निवासी पीड़ित गुरुग्राम स्थित कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके पास उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया था। इसमें टेलीग्राम टास्क के जरिए घर बैठे कमाई का झांसा दिया गया था। इस मैसेज को सही जानकर उन्होंने मैसेज भेजने वाले शख्स से बात की तो उन्हें बताया गया कि टास्क के जरिए इस अच्छी कमाई की जा सकती है। इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। उनकी सहमतिके बाद उन्हें व्हाट्से ऐप ग्रुप से जोड़ दिया गया। इस दौरान टेलीग्राम टास्क के जरिए और अच्छी कमाई होने का भरोसा उनसे कुछ बैंक खात...