फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- बल्लभगढ, संवाददाता। बल्लभगढ़ में साइबर ठगों ने टेलीग्राम पर अलग-अलग टास्क देकर युवक से 1.02 रुपये लाख ठग लिए। शुरुआत में मुनाफा दिखाकर भरोसा दिलाया गया, लेकिन बाद में रकम हड़प ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-9 निवासी प्रशांत कुमार ने शिकायत दी कि 27 अगस्त को उसे व्हाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने का मैसेज मिला। लिंक खोलते ही उसे टेलीग्राम चैनल से जोड़ा गया, जहां छोटे-छोटे टास्क पूरे करने पर शुरुआत में कुछ पैसे भेजे गए। बाद में आरोपियों ने अधिक कमाई का झांसा देकर बड़ी रकम जमा कराई और फिर कोई भुगतान नहीं किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, साइबर ठगों ने कुल 1,02,195 रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने जब पैसे वापस मांगे तो उसका संपर्क तोड़ दिया गया। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर...