फरीदाबाद, दिसम्बर 27 -- फरीदाबाद, संवाददाता। डबुआ थाना पुलिस ने एक टेलर मास्टर के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार डबुआ कालोनी निवासी दीपक कलसन का कहना है कि घर के बाहर ही टेलरिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर की रात वह अपने घर में सो रहे थे तभी आकाश बैंसला, यश सिंह उर्फ काकू, राहुल सोनी व साहिल तथा दो-तीन अन्य लोगों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पर्स को भी हमलावर उसके घर से ले गए। जिसमें उसके 17 हजार 500 रुपए थे। पीड़ित का कहना है कि परविंदर नामक उसका दोस्त उसके घर आया था। जिसकी हमलावरों से किसी बात को लेकर खीचतान चल रही थी। इसी बात से नाराज होकर इन लोगों ने उसे पर...