घाटशिला, अक्टूबर 2 -- घाटशिला । घाटशिला थाना क्षेत्र के तमकपाल गांव के समीप गुरुवार नेशनल हाईवे 18 पर बालक मुंडा नामक व्यक्ति को धालभूमगढ़ की ओर से आ रही टेलर ने अपने चपेट में ले लिया, जिसके कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसी क्रम में मोटरसाइकिल से कोकपारा से घाटशिला की ओर जा रहे हैं किशोर भगत एवं मौसमी भगत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। वही टेलर के चालक भी घायल है जिसका इलाज घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। दूसरी ओर मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा तमकपाल के समीप दोनों तरफ से हाईवे जाम कर दिया गया है। जाम पिछले दो घंटा से चल रहा है। जिसके कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगभग 2 किलोमीटर तक लग गई है। परिजन की मांग है कि उन्हें राष्ट्रीय उच्च पथ ...