अहमदाबाद, अक्टूबर 28 -- शादियों के सीजन में लोग कपड़े खरीदकर सिलवाने का काम काफी पहले शुरू कर देते हैं। ज्यादातर मामलों में टेलर कपड़े सिलकर टाइम से दे देते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि टेलर कपड़े मौके पर नहीं दे पाते हैं, जिससे ग्राहक के लिए असमंजस की स्थिति बन जाती है और उसके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा रह जाता है। टाइम से कपड़ा ना सिल जाने के कारण लोग टेलर से विवाद करते हैं और डांटकर मामला खत्म कर देते हैं। लेकिन अहमदाबाद की महिला ने ऐसा नहीं किया। महिला ने कोर्ट का रुख किया और कोर्ट ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाया। गुजरात के अहमदाबा में एक महिला ने अपने परिवार की एक शादी के लिए बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। उसने शादी के लिए कपड़े सिलने के लिए भी दे दिये थे, लेकिन टेलर टाइम से कपड़े नहीं सिल पाया। पिछले 24 दिसंबर को हुई शा...