गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने लखराव बगीचे के समीप एक टेम्पो से 173 लीटर शराब बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर यूपी के देवरिया जिले के श्रीरामपुर गांव का रामू प्रसाद है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ---- फाइनेंस कंपनी से गबन का आरोपी गिरफ्तार भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसपर फाइनेंस कंपनी के 6.7 लाख रुपए गबन कर लेने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपित यूपी के बलिया जिले के नगरा थाने के पकड़ी उसराहा गांव का घनश्याम यादव है। बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...