बुलंदशहर, जुलाई 13 -- कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र में टेम्पो सवार को बाइक सवारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव बकौरा निवासी नारायण पुत्र काले सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 27 मई को वह अपने गांव से टेम्पो में सवार होकर बुलंदशहर जा रहा था। रास्ते में जैसे ही टेम्पो छत्रपति स्कूल के निकट पहुंचा तो पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए चार युवकों ने टेम्पो को रुकवा लिया और उसे टेम्पों से उतारकर मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसमें उसकी नाक और आंख में गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट मरने वालों में हरेन्द्र उर्फ नत्थू पुत्र रनवीर सिंह ग्राम किशनपुर और हिमांशु पुत्र आसवीर सिंह ग्राम रशीदपुर थाना सलेमपुर है तथा दो अज्ञात थे। पुलिस ने मामले म...