मधेपुरा, दिसम्बर 23 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा-फुलौत रोड में चिरौरी मोड़ के पास सोमवार को टेम्पो व बाइक की टक्कर में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया गया कि चौसा-फुलौत रोड में फुलौत से चौसा जा रही एक टेम्पो की चिरौरी मोड़ के पास चौसा से फुलौत की ओर जा रही बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गयी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गयी। जबकि बाइक चालक घटनास्थल से कुछ दूर सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर बेहोश हो गया। इस दुर्घटना में टेम्पो सवार गंगापुर पंचायत के सोनामुखी वार्ड 13 निवासी अरविंद साह और उसकी पत्नी अंजली दे...