गढ़वा, जून 18 -- श्रीबंशीधर नगर। श्रीबंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर तुलसीदामर के सीताचूइयां घाटी के समीप सवारी लदे टेम्पो के अनियंत्रित होकर पलटने से उसपर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने एक घायल महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में घायल होने वालों में थाना क्षेत्र के चचेरिया गांव निवासी 65 वर्षीय हृदयनाथ चौरसिया, जासा गांव निवासी उदय सोनी के 25 वर्षीय पुत्र रणजीत कुमार, दहेड़िया गांव निवासी उपेंद्र कुमार की 55 वर्षीया पत्नी सुजीता देवी, रमना थाना क्षेत्र के लल्लू बैठा की 53 वर्षीय पत्नी कुंती देवी और उत्तरप्रदेश के कोण थाना क्षेत्र के मिस्री लाल की 30 वर्षीया पत्नी मिला देवी शामिल हैं। घटना में घायल कुंती देवी की स्थि...