साहिबगंज, सितम्बर 17 -- बोरियो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जिरूल प्रसव केन्द्र के समीप कुम्हरिया से बोरियो आ रही यात्रियों से भरी टेम्पू आज मंगलवार को संतुलन खो देने से पलट गयी। दुघर्टना में तीन यात्री घायल हो गएI घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार कुम्हरिया गांव की संझली टुडू, कबडा की धर्मी पहाड़िन एवं सूरजी पहाड़िन टेम्पू पर सवार होकर बोरियो हाट आ रही थी। जिरूल से चसगांवा तक सड़क की स्थिति जर्जर होने से संतुलन खोने से जिरूल प्रसव केन्द्र के समीप टेम्पू पलट गयी। टेम्पू में सवार तीन यात्री घायल हो गए, जिसका ईलाज सीएचसी में कराया गया। ग्रामीणों ने दुघर्टना में घायल यात्रियों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। मौके पर उपस्थित डॉ. रोहित गोड़ ने घायलों का इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...