मधुबनी, जनवरी 20 -- मधुबनी,निज संवाददाता। मधुबनी जिला टेबल टेनिस संघ की ओर से जिले की टीम को राज्य टेबल टेनिस रैंक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना किया गया। यह प्रतियोगिता मधेपुरा में 21 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक आयोजित होगी। इस पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मधुबनी जिले के चयनित खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। जिला संघ के सचिव संतोष झा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जिले से कुल आठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टीम के साथ एक मैनेजर और एक कोच भी भेजे गए हैं, जो खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। बालक वर्ग की टीम का नेतृत्व मनदीप गुप्ता कर रहे हैं, जबकि बालिका वर्ग की कप्तानी मानसी के जिम्मे है। सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित हैं। संतोष झा ने कहा कि खिलाड़ियों ने बीते कई महीनों से नियमित अभ्यास किया है और कठिन परिश्रम के...