चंदौली, सितम्बर 9 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर में 8 से 11 सितम्बर तक होने वाले अखिल भारतीय ओपेन टेनिस बॉल क्रिकेट सर्कल लीग में चंदौली की टीम भी प्रतिभाग करेगी। इसके लिए टीम का चयन कर रवाना कर दिया गया है। इसमें देशभर की 24 टीमें आमने-सामने होंगी। चंदौली टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की टीम के खिलाड़ी भी परचम लहराने को तैयार है। संघ के सचिव हरिहर प्रसाद ने बताया कि टीम की कमान विशाल गुप्ता को सौंपी गई है। जबकि हैपी को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। टीम में राहुल, अमन राय, अमीर, सुमित, अमन शर्मा, अजमल, विशाल, हिमांशु मिश्रा, सूरज, सुमित पटेल, विमलेश कुमार, अमित कुमार भारती, अनुज सिंह, हिमांशु, अभिषेक कुमार चंदन, इंदल और लालू यादव जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी कोच खालिद अंसारी को दी गई है। जबकि प्...