गुरुग्राम, जुलाई 10 -- अपने ही पिता की गोलियों का शिकार बनीं गुरुग्राम की राधिका यादव ITF की रैंकिंग में युगल खिलाड़ी के रूप में 113वें नंबर पर थीं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर रील डालने के कारण पिता से उनकी बहस हुई थी। गुस्से में आपा खोए पिता ने 3 गोलियां मारकर उसकी जान ले ली। हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को 25 साल की राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित राधिका यादव के घर की पहली मंजिल पर घटी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने सोशल मीडिया के लिए शूट की गई एक वीडियो रील को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और गोलियां चला दीं। उन्होंने राधिका पर लगातार तीन गोलियां चलाईं। राधिका यादव क...