आगरा, जुलाई 9 -- टेढ़ी बगिया क्षेत्र में जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने एक बार फिर से यहां नाला सफाई अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने क्षेत्रीय पार्षद यशपाल सिंह के साथ इलाके का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया था। इस दौरान पार्षद ने गलियों में विशेष रूप से गली नंबर आठ में बारिश के दौरान होने वाले जलभराव की गंभीर समस्या से उन्हें अवगत कराया। पार्षद की मांग और स्थानीय नागरिकों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सहायक नगर आयुक्त ने सभी संबंधित सफाई निरीक्षकों (एसएफआई) और जोनल स्वच्छता अधिकारियों (जेडएसओ) के साथ बैठक कर अभियान की विस्तृत रूपरेखा तैयार की थी। अभियान में ट्रैक्टर, चेन मशीन, जेसीबी और लोडर जैसी भारी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, ताकि गंदगी व अवरोधों को प्रभावी ढंग से हटाया जा सके। स...