गोंडा, जनवरी 20 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में टेढ़ी नदियों के साफ-सफाई, पुनर्जीवन, जीर्णोद्धार एवं सुरक्षित क्षेत्रफल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में संबंधित तहसीलों के एसडीएम, नदियों से जुड़े क्षेत्रों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि टेढ़ी नदियां जिले की महत्वपूर्ण प्राकृतिक धरोहर हैं, जिनका संरक्षण एवं संवर्धन समय की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि नदियों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जल प्रवाह अवरुद्ध न हो और पर्यावरणीय संतुलन बना रहे। नदियों में हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने चिन्हांकन कर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पुराने प्रवाह...