सीवान, दिसम्बर 26 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार में 16 दिसंबर की रात गैस कटर से एटीएम काटकर 27 लाख 32 हजार रुपये की सनसनीखेज चोरी की घटना को दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यवसायियों और आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में एटीएम वेंडर हिटाची कंपनी के लीगल अधिवक्ता द्वारा आवेदन देकर हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तकनीकी जांच शुरू की। पुलिस को शुरुआती जांच में कुछ अहम सुराग भी मिले थे। बताया जा रहा है कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात और चोरों के चेहरे भी कैद हुए हैं।...