मैनपुरी, सितम्बर 16 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के लिए अनिवार्य की गई टेट परीक्षा के आदेश का विरोध किया। कलक्ट्रेट पहुंचे एक सैकड़ा से अधिक शिक्षकों ने नारेबाजी की। कहा कि सरकार कोर्ट के निर्णय में हस्तक्षेप कर शिक्षकों के उत्पीड़न को रोके। शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने नारेबाजी के दौरान कहा कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की प्रभावी तिथि 25 अगस्त 2010 से पूर्व में नियुक्त शिक्षकों को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के साथ अध्यापक पात्रता परीक्षा दो वर्ष में उत्तीर्ण करना अनिवार्य हो गया है। टेट उत्तीर्ण न करने पर उनको अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी। इस आदेश से शिक्षक चिंतित है और भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जिला मंत्री सुधीर चौ...