महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सुप्रीम कोर्ट के टेट की अनिवार्यता के आदेश के बाद शिक्षक संगठन सरकार से अपनी समस्या बताते हुए अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री व प्रधानमत्री को संबोधित मांग पत्र विधायक सिसवा को देकर टेट की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में शिक्षक सिसवा विधायक प्रेमसागर से मिले। इस दौरान टेट की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए मांग पत्र दिया। सबसे पहले विधायक ने शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षकों ने भी विधायक को सम्मानित करते हुए कहा कि टेट अनिवार्य होने से हजारों शिक्षक बेकार हो जाएंगे। पांच वर्ष से अधिक सेवा वालों की दो वर्ष के अंदर टेट पास करने, सेव...