धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता टेट की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इसी माह पुनर्विचार याचिका दायर करेगा। यह निर्णय रविवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य इकाई की बैठक लिया गया। रांची में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता संघ के राज्याध्यक्ष अनूप केसरी कर रहे थे। इसमें धनबाद से संघ के महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह और कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार शामिल थे। बैठक में राज्यभर से आए शिक्षक प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने जेट, एसएलपी और एमएसीपी जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की। संघ ने सुप्रीम कोर्ट के टेट अनिवार्यता संबंधी निर्णय पर पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही 18 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर डीसी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने तथा 20 सितंबर को रांची...