बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया, संवाददाता। वर्ष 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए भी टेट की अनिवार्यता के खिलाफ मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। जिले भर से हजारों की संख्या में पहुंचे परिषदीय शिक्षकों ने अपनी ताकत का एहसास कराया और आवाज बुलंद की। दो घंटे तक धरना के बाद जुलूस लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। वहां प्रधानंत्री को संबोधित ज्ञापन लेने के लिए डीएम मौजूद नहीं थे। इसके बाद शिक्षकों ने वहीं धरना शुरू कर दिया। अंत में डाक के माध्यम से पत्रक भेजने का निर्णय लिया। संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की सूचना पहले से थी। बताया गया था कि दो बजे ज्ञापन दिया जाएगा। ऐसे में डीएम को उपस्थित रहना चाहिए था। कहा कि प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा की ओर से जो भी दिशा-...