वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी। राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मिलकर गुरुवार को शिक्षकों ने टेट मुक्ति संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने सांसद से टेट अनिवार्यता से मुक्ति का मुद्दा संसद में उठाने की मांग की। सांसद ने आश्वस्त किया कि आवश्यकता पड़ने पर इसी सत्र में काम रोको प्रस्ताव लाकर इस पर निर्णायक बहस कराएंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह, जिला मंत्री डॉ. शैलेन्द्र विक्रम सिंह, ज्योति प्रकाश, रवीन्द्र नाथ यादव, रवीन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...