मोतिहारी, जनवरी 24 -- पहाड़पुर । पहाड़पुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब की डिलीवरी देने जा रहे दो शराब धंधेबाजों को बेतिया अरेराज मुख्य सड़क पर मटियरवा चौक के समीप छापेमारी कर 74 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना अंतर्गत राजाभार गांव निवासी जय किशोर यादव व हरिशंकर सिंह को 74 पीस टेट्रा पैक (13.320 लीटर) विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से एक बाइक भी बरामद किया गया है।उक्त शराब तस्करों शराब लेकर जाने की गुप्त सूचना थाना को मिली थी।जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल भेजी गई।बताया कि बाइक के चोरी का होने की जांच की जा रही है। छापेमारी टीम में ...