पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा मंगलवार को पूर्व प्रखण्ड के रजीगंज पंचायत के टेटगामा पहुंचे जहां रविवार की देर रात एक ही परिवार के पांच लोगों की डायन होने के आरोप में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। कुशवाहा स्व बाबू लाल उरांव के भाई खूबलाल उरांव और अर्जुन उरांव से मिलकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया। कुशवाहा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना ह्रदय विदारक और लोमहर्षक है। अंधविश्वास की आड़ में अपराधियों ने जो जघन्य अपराध किया है वह अक्षम्य है। इस घटना को अंजाम देने वाले सभ्य समाज के अंग हो ही नही सकते हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से मोबाइल से बात कर दोषी सभी लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने का आग्रह किया।...