पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा में अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों को जिन्दा जलाने की घटना में अब तक 10 आरोपी जेल जा चुके हैं। इनमें दो ने न्यायालय में सरेंडर किया है, जबकि आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चार नामजद एवं चार अप्राथमिकी आरोपी शामिल हैं। बता दें कि 6 जुलाई की देर रात टेटगामा में बाबूलाल उरांव के घर पर उपद्रवियों ने हमला कर बाबूलाल समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों को जिन्दा जला दिया था। जिसके बाद 23 नामजदों एवं 150 से 200 अज्ञातों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ कांड के मुख्य षडयंत्रकर्ता के रूप में चिन्हित करते हुए गांव के मरर नकुल उरांव एवं एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। नकुल अ...