अहमदाबाद, जून 12 -- अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने का वीडियो सामने आया है। प्लेन टेक ऑफ करने के बाद धीरे-धीरे नीचे आ गया और बिल्डिंग से टकराते ही आग का गोल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे। इस प्लेन में 230 यात्री जबकि 12 क्रू मेंबर सवार थे। अहमदाबाद प्लेन क्रैश का LIVE वीडियो pic.twitter.com/i2eRGLPMPx— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) June 12, 2025 2 मिनट में गिरा और आग का गोला बन गया प्लेन एयर इंडिया का बोइंग-787 अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान टेक ऑफ को थोड़ी ही देर हुई थी कि प्लेन धीरे-धीरे नीचे आने लगा। नीचे आने के दौरन एयरपोर्ट परिसर में ही प्लेन एक पांच मंजिला इमारत से टकरा गया। इमारत से टकराने के बाद प्लेन आग का गोला बन गई और कई फीट ऊंची आग ...