सुपौल, अक्टूबर 11 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के महात्मा गांधी चिल्ड्रेन पार्क सामने संचालित हेल्थ स्कैन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मरीजों को धोखा देकर टेक्नीशियन से अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा था। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के छापा मारने पर टेक्नीशियन मरीजों के अभिलेख लेकर वहां से भाग गया। जांच के बाद टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि हेल्थ स्कैन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पर बिना डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड होने की शिकायत मिल रही थी। इसकी शिकायत किसी ने जिलाधिकारी सावन कुमार से की थी। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लिया और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। टीम में सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, सीए...