नई दिल्ली, अगस्त 20 -- आजकल के डिजिटल युग में, बच्चों के लिए सुरक्षित और सुरक्षित स्मार्टफोन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए HMD Global ने एक नया और अनोखा कदम उठाया है। HMD ने Fuse नाम के एक स्मार्टफोन को पेश किया है जो खास तौर पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। HMD Fuse फोन HarmBlock+ नाम के AI तकनीक से लैस है, जो कैमरा, ऐप्स या लाइव स्ट्रीम में बच्चों को अश्लील कंटेंट दिखने, शेयर करने या उसे रिकॉर्ड करने से रोकता है और वह भी रियल-टाइम और डिवाइस ही पर बाहरी सर्वर का सहारा लिए बिना। HMD Fuse फोन की सबसे बड़ी खूबी सुरक्षा सिस्टम है। यानी बच्चे इस मोबाइल से सुरक्षित हैं, बिना किसी तकनीकी उलझन के। HMD का यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि माता-पिता को बच्चे की डिजिटल सुरक्षा के लिए अतिरिक्त एप इंस्ट...