आदित्यपुर, अक्टूबर 4 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा से शिव मंदिर पान दुकान जानेवाला रास्ते में आरआईटी थाना क्षेत्र के सहारा गार्डन सिटी की रहनेवाली सुमित्रा कुमारी नामक महिला ढाई लाख की चेन छीन ली गयी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार वग अपने पुत्र के साथ शाम 6 बजे टेंपो से जा रही थी। टेंपो जैसे ही चूना भट्ठा से आगे निकला कि एक कम उम्र का बच्चा टेंपो का पीछा किया। शिव मंदिर के पास टेंपो की स्पीड कम होते ही सुमित्रा के गले से चेन झपट कर फरार हो गया। इधर, घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी और पुलिस को बुलाया गया। इधर, पुलिस प्रारंभिक जांच के उपरांत महिला से लिखित शिकायत लेकर सीसीटीवी खंगाल रही है। महिला सहारा गार्डन सिटी में अपने पति सुनील कुमार भारती के सा...