भागलपुर, दिसम्बर 24 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क पर हाजरा पोखर के समीप मंगलवार को टेंपो पर लदे 229 बोतल विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। जबकि शराब तस्कर पुलिस की भनक लगते ही गाड़ी छोड़कर भाग गया। टेंपो में कोई नंबर नहीं लिखा है। हालांकि पुलिस टेंपो पर लदे शराब को थाने लायी, जहां उसकी गिनती कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि टेंपो पर लदी शराब बरामद की गई है। मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...