प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 8 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी-चांदा मार्ग के आमापुर मोड़ के निकट टेंपो से ससुराल जा रही महिला के गले की चेन टेंपो पर बैठी महिलाओं ने 22 अगस्त को गायब कर दी थी। इस मामले में पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना में शामिल दो महिलाओं को पकड़कर उनके पास से पीली धातु की दो कटी चेन बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया। कन्धई क्षेत्र के करनपुर खूझी गांव निवासी इसराफिल अपनी पत्नी शबनम के साथ 22 अगस्त को ससुराल आसपुर देवसरा क्षेत्र के ढकवा बाज़ार जा रहे थे। उन्होंने वहां जाने के लिए टैंपो बुक किया था। पट्टी नगर के चौराहे टेंपो चालक ने तीन महिलाओं को सवारी के रूप में बैठा लिया। लगभग एक किलोमीटर जाने के बाद वह महिलाएं टेंपो से उतर गई। उनके जाते ही जब शबनम ने देखा तो उसके गले की चेन गायब थी। पुलिस ने इस मामले म...