दरभंगा, जून 12 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। पतोर थाना क्षेत्र के पतोर गांव में तेज रफ्तार टेंपो ने सड़क किनारे बैठे वृद्ध को रौंद दिया। गंभीर स्थिति में जख्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना मंगलवार की है। मृतक की पहचान लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा(85) के रूप में की गई है। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। डीएमसीएच पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद परिजन मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि वे लोग पतोर थाने के बगल में ही रहते हैं। मंगलवार को उनके दादा बगल में स्थित सोना-चांदी की दुकान के बाहर बैठे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे टेंपो ने उन्हें रौंद दिया। इसके बाद टेंपो जे साथ चालक वहां से फरार हो गया। डीएमसीएच में देर रात जख्मी की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्...