प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- जामताली। नगर कोतवाली क्षेत्र के श्रमजीतपुर निवासी सुरेश टेंपो पर शनिवार शाम प्रतापगढ़ से सवारी लेकर जामताली जा रहा था। टेंपो अभी प्रतापगढ़-जामताली रोड पर जीआईसी कॉलेज चंदी गोविंदपुर के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरे खाई में पलट गया। इसमें सवार यात्री टेंपो में फंस गए। चीख पुकार पर आसपास के मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना में टेंपो पर सवार 40 वर्षीय टेंपो चालक सुरेश, 20 वर्षीय प्रमोद, 25 वर्षीय अंबुज गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...