अमरोहा, दिसम्बर 31 -- हसनपुर, संवाददाता। स्कूल से बाइक द्वारा घर लौट रहे हापुड़ निवासी सहायक अध्यापक हादसे में गंभीर घायल हो गए। उनकी बाइक को सामने से आ रहे तेज गति टेंपो ने टक्कर मार दी। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। थाने में तहरीर दी गई है। जानकारी के मुताबिक जिला हापुड़ निवासी मनोज कुमार गंगेश्वरी विकास खंड के गांव बिहारीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि वह बुधवार शाम स्कूल से छुट्टी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। रहरा थाना क्षेत्र के गंगानगर टी प्वाइंट पुलिस चौकी के पास सामने से आ रहे टेंपो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मनोज गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नगर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया...