संभल, जून 11 -- मेरठ-बदायूं हाईवे पर बैरपुर महराजी बस स्टैंड के पास दो दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार शाम करीब चार बजे उसने अंतिम सांस ली। मृतक के भाई की तहरीर पर टेम्पो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, सहरूद्दीन (21) पुत्र मंजूर अली, निवासी महावली मौहद्दीनपुर, बैरपुर महराजी बस स्टैंड पर लोहे की किबाड़ में वेल्डिंग का कार्य करता था। दिनांक 8 जून को वह सड़क किनारे काम कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे टेम्पो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल सहरूद्दीन को जुनावई सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ के निजी अस्पत...