लखीसराय, मई 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। युवा राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय मे मंगलवार को टेम्पो, टोटो चालक संघ की एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता टेंपो यूनियन अध्यक्ष संजय कुमार साहू और टोटो यूनियन अध्यक्ष कमल कुमार साहू ने संयुक्त रूप से की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद जिला अध्यक्ष विनय कुमार साहू उपस्थित थे। उन्होंने सभी टेंपो और टोटो चालकों से संवाद करते हुए उन्हें संगठन की मजबूती और लोकतंत्र की भागीदारी में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। चालकों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में युबा राजद के समर्थन में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। बैठक में यह भी कहा गया कि राजद हमेशा से गरीब, मजदूर और चालक वर्ग की समस्याओं के लिए आवाज उठाते ...