रांची, सितम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। टेंडर हार्ट स्कूल के रौनक राज महतो ने सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से सिल्वर मेडल हासिल किया। ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस चैंपियनशिप में रौनक ने देशभर से आए 112 प्रतिभागियों के बीच 400 में से 397 अंक अर्जित कर यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन सुधीर तिवारी, प्राचार्या उषा किरण झा, निदेशक जे. मोहंती और उप-प्राचार्या शिवांगी शुक्ला ने शुभकामनाएं दीं। सुधीर तिवारी ने कहा कि रौनक की यह सफलता टेंडर हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों की निरंतर प्रगति और परिश्रम का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...