बरेली, जनवरी 20 -- लंबे इंतजार के बाद सिटी स्टेशन रोड का निर्माण शुरू होने जा रहा है नगर निगम से लगभग पांच करोड़ रुपए की धनराशि मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। जल्द ही 1200 मीटर के सीसी रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा। सिटी रेलवे स्टेशन के सामने चौपुला पुल से किला पुल तक जलभराव के चलते सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती है। पिछले वर्ष सितंबर में पीडब्ल्यूडी ने स्थाई समाधान ढूंढते हुए डामर की जगह सीसी रोड बनाने का फैसला किया था। 1200 मीटर सड़क के निर्माण के लिए नगर निगम को करीब पांच करोड़ रुपये देने थे। बजट मिलने की संभावना को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर निकाल दिया था। हालांकि बजट न मिलने के कारण टेंडर को निरस्त करना पड़ा था। अब बजट मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही इसका निर्माण शुर...