गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- गाजियाबाद। नोएडा प्राधिकरण में हुए टेंडर घोटाले के मामले में विशेष सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। अदालत में केस के विवेचक एवं बचाव पक्ष के वकील के बीच जिरह हुई। इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए दो सितंबर की तारीख नियत कर दी।सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में नोएडा टेंडर घोटाला हुआ था। घोटाले की जानकारी मिलने पर सीबीआई ने मामले की जांच की थी। जांच में सीबीआई ने घोटाला होना पाया था।आरोप है कि आरोपी यादव सिंह ने अपनी चहेती फर्म को बिना टेंडर के ही काम दे दिया था। जिसमें अरबों का घोटाला होना पाया गया । इस मामले में सीबीआई ने यादव सिंह समेत 11 लोग और तीन फर्मो को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर थी। इसके बाद से केस की सुनवाई विशेष सीबीआई कोर्ट में विचाराधीन है। शुक्रवार को विशेष सीबी...