रांची, जनवरी 15 -- कांके, प्रतिनिधि। मनातू पंचायत के टेंडर ग्राम में आदर्श स्वयं सहायता ग्रामीण विकास समूह ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को 150 जरूरतमंद वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों के बीच कंबल बांटा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांके सीओ अमित कुमार भगत और विशिष्ट अतिथि लता देवी उपस्थित थीं। अध्यक्ष अनूप कुमार महतो ने बताया कि आदिवासी बहुल इस गांव में ठंड को देखते हुए सहायता पहुंचाई गई है। मौके पर कोषाध्यक्ष उमेश कुमार, अजीत कुमार उर्फ गुड्डू बड़ाइक, अर्जुन महतो उर्फ बल्लू, सदानंद सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, प्रभु दयाल मुंडा, कालीचरण मुंडा, मिंटू उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...