उरई, दिसम्बर 18 -- उरई। नगर पालिका द्वारा मोहल्ले के विकास कार्य के लिए टेंडर हो जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा काम न किए जाने से नाराज सभासद ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए जल्द काम करने की मांग की। उरई शहर के वार्ड नंबर 5 सभासद अभिलाष देवी ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा चार जगह के टेंडर जारी कर ठेकेदार को सड़क व नाली एवं नाली के ऊपर लगने वाली जाली के टेंडर चार माह पहले हो चुके थे। ठेकेदार द्वारा कोई भी काम शुरू नहीं कराया गया। मोहल्ले में लोगों को परेशानी हो रही है और कई बार नगर पालिका में शिकायत दर्ज की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महिला सभासद ने डीएम से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...