लोहरदगा, दिसम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा प्रखंड ऐने पतराटोली निवासी चम्पा उरांव के घर में आग लगने से घर पूरी तरह से जलने के बाद चम्पा का परिवार बेघर हो गया है। ग्रामीणों के सहयोग से घर के निकट तंबू गाड़ा गया है। उसी में इनका परिवार रात गुजारने को विवश है। परिजनों ने बताया कि जिस समय घर में आग लगी थी, परिवार के लोग खेती कार्य करने के लिए अपने खेत गए थे। सूचना मिलते ही घर लौटते तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था। परिवार में एक साल के बच्चे सहित आठ सदस्य हैं, जो इस कड़ाके की ठंड में तम्बू लगाकर किसी प्रकार गुजर कर रहे हैं। लोहरदगा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि मनोज सोन तिर्की, मनोज भगत,लच्क्षु भगत आदि अयने गांव पहुंच कर प्रभावित परिवार से मुलाकात की। कहा कि शीघ्र ही सांसद सुखदेव भगत को सारी जानकारी दी जाएगी। आपदा के तहत जो भी लाभ होगा पर...