महाराजगंज, सितम्बर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट व चेक का वितरण किया गया। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज का देश की तरक्की में अहम योगदान है। इस मौके पर लखनऊ के मुख्यमंत्री के सीधा प्रसारण को भी दिखाया गया। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से कलक्ट्रेट सभागार में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर टूलकिट व चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि स्वरोजगार योनजा के अन्तर्गत ओडीओपी स्वरोजगार प्रशिक्षण के 440 लाभार्थियों का चयन किया है। जिसमें कार्यक्रम में 180 लाभार्थियों को टूलकिट दिया गया। इसमें पांच महिला लाभार्थियों को टूल किट व चार लाभार्थियों को लाइब्रेरी के लिए मेमो च...