दरभंगा, दिसम्बर 19 -- दरभंगा। आगरा में 18 से 25 दिसम्बर तक आयोजित 33वीं राष्ट्रीय जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार की बालक एवं बालिका टीम गुरुवार को वहां पहुंची। बालक वर्ग की कमान समस्तीपुर के राहिल आजम व बालिका वर्ग की कमान पटना की मुस्कान कुमारी की हाथों में है। यह जानकारी द टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव जावेद अनवर ने दी। बालक टीम में श्याम कुमार (उप कप्तान) मोतिहारी, उज्जवल कुमार सिंह, राहुल राज वसीम उद्दीन, धीरज कुमार, सोनू कुमार, तौफीक आलम अंसारी, मारुति, मो. दानिश हुसैन, राहिल आजम, वैभव विहान, राजेश कुमार और रवि राज (सभी दरभंगा) शामिल हैं। टीम का कोच मो. गुफरान को बनाया गया है। टीम मैनेजर हरिओम शंकर हैं। वहीं दूसरी ओर बालिका टीम में प्रियांशी रानी (उप कप्तान), कुमकुम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पुतुल कुमार...