देवघर, सितम्बर 2 -- देवघर,प्रतिनिधि। करमा महोत्सव के अवसर पर सिरसिया मैदान में ग्राम पंचायत रढ़िया के मुखिया मुकेश कुमार के नेतृत्व में जोहार मारांग बुरु स्पोर्ट्सिंग क्लब दुमदुमी पिपरा के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेल गया। जिसमें पोस्तवारी फुटबॉल क्लब ने प्रथम स्थान प्राप्त कर टूर्नामेंट का विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। वहीं दुमदुमी बीटा 11 फुटबॉल क्लब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं तीसरे स्थान पर पत्थलगढ़ा फुटबॉल क्लब और चौथे स्थान पर चांदन फ़ुटबॉल क्लब रहा। महोत्सव के दूसरे दिन झारखंडी संस्कृति आधारित संथाली, नागपुरी रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित की गई। मौके पर रढ़िया के मुखिया मुकेश कुमार ने कहा कि करमा महोत्सव 2025 का आयोजन काफी सफल रहा है।...